त्योहार के मौसम में नागरिक सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे – शिवानंद बाउरी
बर्नपुर । आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी है कहा जा सकता है कि आज के बाद से अगले कुछ महीनो तक बंगाल में उत्सवों की भरमार रहेगी। ऐसे में आसनसोल नगर निगम पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी कि वह उत्सवों के दौरान नागरिक सुविधाओं को सुचारू ढंग से लोगों तक पहुंचा सकें। इस बारे में आसनसोल नगर निगम के सात नंबर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी से बात की उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम आने वाला है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार और उनके मार्गदर्शन में आसनसोल नगर निगम की तरफ से त्योहार के मौसम में नागरिक सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक कहीं पर भी किसी भी श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो इसके लिए अभी से रास्तों की मरम्मत की जा रही है। स्ट्रीट लाइटों का इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि छठ पूजा में तालाबों की महत्ता होती है। इसलिए अभी से तालाबों के आसपास के इलाकों को ठीक किया जा रहा है। अगर कहीं पर गड्ढे आदि हैं तो उनको भरा जा रहा है। रास्तों को भी ठीक किया जा रहा है। ताकि त्योहारों के मौसम में किसी को कोई तकलीफ न हो।