कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से निकाली गई रैली
1 min read
आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से कोर्ट परिसर से लेकर बीएनआर तक एक रैली निकाली गई। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के प्रतिमा पर सभी पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे। उन्होंने दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए यह रैली निकाली। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आज अगर सभी लोगों ने मिलकर इस मामले का विरोध नहीं किया तो यह दुर्भाग्य जनक घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसीलिए आज पूरा बंगाल ही नहीं पूरा देश सड़कों पर उतर आया है और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर उतरने वाले कोई राजनीतिक दल के लोग नहीं है। माता-पिता है, अभिभावक है जो अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से इससे पहले कोलकाता के रानू छाया मंच पर इसी घटना को लेकर एक प्रदर्शन किया जा चुका है और आज आसनसोल में किया जा रहा है।