प्रगति स्पेशल टिकट चेकिंग जांच अभियान चलाया गया
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल की तरफ से एक स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया गया था। टिकट जांच अभियान का नाम प्रगति स्पेशल टिकट चेकिंग रखा गया था। टिकट चेकिंग स्पेशल ट्रेन के द्वारा आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजन कमर्शियल मैनेजर मार्शल ए सिल्वा ने बताया कि उन्हें कुछ जानकारी मिल रही थी कि चितरंजन, जामताड़ा और मधुपुर क्षेत्र में यात्री जो बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं और वहां से कुछ अर्निंग भी रेलवे को कम हो रहा है। इससे पता चल गया कि वहां पर विदाउट टिकट की संख्या बढ़ रही है। इसी को लेकर एक स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस टिकट जांच अभियान में चार सीआईटी, टीटीई 19, 8 आरपीएफ को लेकर जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें 249 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया था। 76220 रुपया का जुर्माना वसूला गया।