आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड स्थित रेलपार डीपू पाड़ा छोटी बाजार में शनि काली मंदिर समिति और रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त रूप से 15वें साल बसंती दुर्गापूजा अयोजन किया गया। 15 वें साल बसंती दुर्गा पूजा धूमधाम से किया जा रहा है। इसे लेकर पंडाल को बड़े ही आकर्षक ढंग से बनाया है। गुरुवार को षष्टि मां की पूजा के लिए बेलवरण के साथ शुरू किया जाएगा एवं सप्तमी को सुबह घट स्थापना के साथ पूजा प्रारंभ हो जाएगी। अष्टमी तथा नवमी को पूजा के बाद दशमी को विसर्जन के साथ पूजा की पूर्णाहुति की जाएग। मौके पर आशीष चटर्जी, पार्थ आचार्या, विनय कृष्ण धर स्थित अन्य सदस्य मौजूद थे।