विभिन्न मांगो को लेकर युवा कांग्रेस की तरफ से मेयर को दिया गया ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान युवा कांग्रेस की तरफ से आज मेयर विधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया। इसके तहत उन्होंने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की कुछ समस्याओं की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या देखी जा रही है। वह चिंताजनक है कुछ इलाकों में पीने का पानी नहीं है। जबकि कुछ इलाकों में पानी की बर्बादी हो रही है। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में टोटो ऑटो की भर्ती संख्या पर भी चिंता जताई और कहां के इससे लोगों को चलने में समस्या हो रही है। वही काली पहाड़ी में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के तरफ भी मेयर का ध्यान आकर्षित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सौभिक मुखर्जी कहा कि हावड़ा में जो घटना खड़ी थी। उसकी पुनरावृत्ति आसनसोल में न हो इसके लिए बहुत जरूरी है की काली पहाड़ी के डंपिंग ग्राउंड को लेकर कोई जरूरी कदम उठाया जाए। वहीं एक और समस्या की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित किया गया। वह रास्ते के ऊपर रास्ते का निर्माण करना। उन्होंने कहा कि इससे रास्ते की ऊंचाई बढ़ते जा रही है और रास्तों के किनारे जो घर हैं उनमें पानी घुस जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए अगर रास्ते का निर्माण करना ही है तो रास्ते के पहले खुदाई की जाए उसके बाद रास्ता बनाया जाए। जिससे यह समस्या न हो। उन्होंने कहा कि मेयर ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि इन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर यहां कांग्रेस की तरफ से सुकांत दास, जयदेव राय, परवेज खान आदि उपस्थित थे।