Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल पर हुई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

बर्नपुर ( भरत पासवान)। आईएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन की टीम ने निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) मनीष राज गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर आईएसपी से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्य चर्चा बिंदु: –

1. यूनिफॉर्म ऑफिस टाइमिंग्स की मांग:
वर्तमान समय सारिणी सुबह(8:00 बजे से 5:00 तक ) को बदलकर 9:00 से 5:30 बजे शाम करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें आधे घंटे का लंच ब्रेक शामिल होगा। यह बदलाव कार्य-जीवन संतुलन के लिए आवश्यक बताया गया।
2. बर्नपुर अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों की आवश्यकता: वर्तमान में बर्नपुर अस्पताल में एक मात्र सीएमओ/आईसी हैं और तीन सीएमओ इस वर्ष के अंत तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में सीएमओ या ईडी मेडिकल रैंक के नए डॉक्टरों की नियुक्ति की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया। टीम को विश्वास है कि यह आवश्यकता शीघ्र पूरी होगी।
3. मनोरंजन व्यय योजना (एंटरटेनमेंट एक्सपेंसेज़): बोकारो स्टील प्लांट की तर्ज पर आईएसपी में भी सभी अधिकारियों के लिए मनोरंजन व्यय योजना शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई।
4. नए क्वार्टर्स की मांग:
वर्षों से लंबित आवास समस्याओं को लेकर आईओए टीम ने नए क्वार्टर्स के निर्माण पर चर्चा की। नई परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, अब निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होकर समय पर आवंटन की आशा जताई गई।
5. आईएसपी कर्मचारियों के लिए नए स्कूल की स्थापना: कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए नए स्कूल की आवश्यकता पर बल दिया गया।
6. जल संकट के समाधान की ओर कदम: वर्तमान जल संकट को लेकर चर्चा हुई और यह जानकारी दी गई कि जल्द ही यह समस्या सुलझने वाली है।
डीटी सर के प्रेरणादायक शब्द: मनीष राज गुप्ता नेआईएसपी की युवा कार्यबल की सराहना करते हुए कहा कि यह संयंत्र युवाओं की ताकत से चल रहा है। उन्होंने कहा, “यही इस प्लांट की सबसे बड़ी शक्ति है और इनका कमिटमेंट बेहद मजबूत है।” उन्होंने कर्मचारियों के समर्पण की भी प्रशंसा की।
मौके पर संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, महासचिव निशिकांत चौधरी*, उपाध्यक्ष प्रणव कुमार,
सदस्य नवल किशोर टोपनो, विकास कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

यह बैठक सकारात्मक रही और आईएसपी  के विकास व कर्मचारियों की भलाई हेतु आशाजनक कदमों की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद जताई गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us