आसनसोल । श्री श्याम मंदिर राहा लेन आसनसोल में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा बड़े निशान यात्रा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से बताया गया की आगामी 12 अप्रैल को प्रातः 9 बजे श्री हनुमान ध्वजा पदयात्रा का आयोजन आसनसोल गौशाला से किया गया है, जो की एन एस रोड, सीएससी क्लब होते हुए श्री श्याम मंदिर राहा लेन आसनसोल में बालाजी महाराज को निशाना अर्पित किए जाएंगे। वहीं दोपहर 3 बजे से रीता सोमानी (पाठ वाचक कोलकाता) के द्वारा सुंदरकांड पाठ तथा भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया है। सभी भक्त सादर आमंत्रित रहेंगे। निशान एवं सुंदरकांड पाठ का कूपन श्री श्याम मंदिर आसनसोल के कार्यालय में उपलब्ध है।