पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ रानीगंज में माकपा का प्रदर्शन
रानीगंज । पेट्रोल-डीजल सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतें इन दिनों सभी के छक्के छुड़ा रही है। सभी वर्ग के लोग परेशान है। इसी के खिलाफ बुधवार को रानीगंज में रानीगंज माकपा की ओर से प्रदर्शन किया गया। जहां माकपा नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। रानीगंज में राष्ट्रीय मार्ग 60 के किनारे हुए इस प्रदर्शन में माकपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा। इसके उपरांत रानीगंज के सांसी पेट्रोल पंप तक रैली कर पहुंचे। वहां भी विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, हेमंत प्रभाकर, सुप्रियो राय, दिवेन्दु मुखर्जी सहित सीपीएम के दर्जनों नेता और कर्मी उपस्थित थे। पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बेताहाशा वृद्धि के खिलाफ हेमंत प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को देश के लोगों के असली मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा था तो लोगों को शाहरुख़ खान के बेटे के मामले में उलझाके रखा गया था। उन्होंने केन्द्र सरकार पर यह कहकर झुठ बोलने का आरोप लगाया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आयी है। जबकि सरकार लोगों को यह कह रही रही है कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण एक गरीब आदमी बाजार जाने से डरता है।