उत्तराखंड से आसनसोल पहुंचे विशिष्ट सामजसेवी कृष्णा प्रसाद, कल्ला प्रभु छठ घाट पर पूजा अर्चना कर नदी में अर्पित किए गंगा जल
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद बुधवार को अपनी उत्तराखंड का प्रवास खत्म कर आसनसोल पहुंचे। आसनसोल आते ही कृष्णा प्रसाद ने यहां भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन शुरु कर दिया। उत्तराखंड से लौटते ही कृष्णा प्रसाद सीधे कल्ला प्रभु छठ घाट पर पहुंचे। सभी धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कृष्णा प्रसाद पिछले दिनों देवभूमि उत्तराखंड से गंगा जल लाने गए थे। वहां उन्होंने कई धार्मिक सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने गंगा घाट पर पूजा अर्चना किया साथ ही गंगा पूजन संतों के लिए भंडारे का आयोजन, गौ माता सहित अन्य प्राणियों की सेवा की। इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को शीत वस्त्र व कंबल भी बांटे। कृष्णा प्रसाद के हालिया उत्तराखंड प्रवास का मुख्य कारण कुछ और था। वह देवभूमि उत्तराखंड से गंगा जल लाने गए थे जो गंगा जल वह प्रभु छठ घाट पर आने वाले छठव्रतियों में वितरित करेंगे। अपने इसी संकल्प को पुरा करने के लिए उन्होंने 500 मिलिलिटर पानी कई बोतलों में भरकर ट्रेन से रवाना कर दिया। इसके अलावा कुछ गंगा जल वह खुद ही ले आए। आसनसोल की सरजमीन पर कदम रखते ही वह गंगाजल लेकर कल्ला प्रभु छठ घाट पंहुचे और पूजा अर्चना किए। उन्होंने अपने साथ लाए गए गंगाजल को कल्ला प्रभु छठ घाट में अर्पित किए। कृष्णा प्रसाद के इस पहल से प्रभु छठ घाट पर छठ पूजा का आयोजन करने वाले ली क्लब के सदस्यों में भारी खुशी देखी गई।