श्रीश्री सीताराम जी मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद वितरण
रानीगंज। रानीगंज के आस्था का केंद्र श्री सीताराम जी मंदिर, बड़ा बाजार हनुमान मंदिर एवं मारवाड़ी पट्टी सत्यनारायण मंदिर में गोवर्धन पूजा की गई। इसमें भगवान कृष्ण, गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का विधान है। श्री सीताराम जी मंदिर के भक्त ललित झुनझुनवाला ने बताया कि इस दिन 56 या 108 तरह के पकवान बनाकर श्रीकृष्ण को उनका भोग लगाया जाता है। इन पकवानों को ‘अन्नकूट’ कहा जाता है। मंदिर के भक्त बाबूलाल सोमानी एवं प्रदीप सराया ने कहा कि अन्नकूट का महत्व एवं मान्यता है कि ब्रजवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से विशाल गोवर्धन पर्वत को छोटी अंगुली में उठाकर हजारों जीव-जतुंओं और मनुष्यों के जीवन को देवराज इंद्र के कोप से बचाया था। यानी भगवान कृष्ण ने देवराज के घमंड को चूर-चूर कर गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी। उस दिन से ही गोवर्धन पूजा की शुरुआत हुई। इसे अन्नकूट पर्व भी कहते हैं। इस दिन लोग अपने घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर उनकी पूजा करते हैं।