श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वा प्रकाश पर्व 7 नवंबर रविवार को दुर्गापुर में मनाया जाएगा
रानीगंज । सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वा प्रकाश पर्व 7 नवंबर रविवार को दुर्गापुर के बेनाचिटी गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में मनाया जाएगा। यह जानकारी सिख समाज के प्रमुख पदाधिकारी तजेंद्र सिंह बल ने दी। उन्होंने बतलाया कि गुरमत समागम के आयोजन में विभिन्न स्थानों से सिख संगत पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित केसगढ़ साहिब के जत्थेदार रघुवीर सिंह जी उपस्थित रहेंगे। जत्थेदार रघुवीर सिंह जी को एयरपोर्ट से सिख समाज के सरदार मलकीत सिंह, तजेंद्र सिंह बल एवं अन्य पदाधिकारियों ने रिसीव किया एवं उनका स्वागत किया। जत्थेदार रघुवीर सिंह जी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वा प्रकाश पर्व के मौके पर सिख संगत को गुरु की महिमा सुनाकर निहाल करेंगे। तजेंद्र सिंह बल एवं मलकीत सिंह जी ने बताया कि देशभर में श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। अपने धर्म, मानवीय मूल्यों ,आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए विश्व इतिहास में जिन लोगों ने प्राणों की आहुति दी है। उसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी का स्थान अग्रिम पंक्ति पर है। त्याग और बलिदान के लिए वह सही अर्थों में हिंद की चादर कहलाए। गुरु तेग बहादुर जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए त्याग व संयम की राह दिखाई। गुरु जी ने समाज को त्याग, संयम, शौर्य और बलिदान की राह दिखाई।