अंजुमन तरक्की उर्दु हिंद की तरफ से मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित, कार्यक्रम में एक दुखद हादसा
आसनसोल । आसनसोल के ईदगाह स्कूल में अंजुमन तरक्की उर्दु हिंद की तरफ से मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। कार्यक्रम में कोलकाता से आए एक वरिष्ठ शिक्षाविद मोहम्मद अबुल कासिम अपने वक्तव्य पेश करते हुए अचानक गिर गये। गिरते ही वह बेहोश हो गए। आनन फानन में उनको आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना कार्यक्रम में पहुंचते खुशी का माहौल मातम में बदल गया। अंजुमन तरक्की उर्दु हिंद आसनसोल दुर्गापुर सब डिविजन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं के 170 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्र छात्राओं ने रुहानी नज्मों को पेश किया। आसनसोल दुर्गापुर कोलकाता से आए विभिन्न गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने को लेकर कई सलाहें दीं। वहीं कार्यक्रम के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो जाने से सभी ने दुःख प्रकट किया।