कुल्टी के रांची गांव में ईसा मसीह की वेदी का उदघाटन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के कुल्टी के रांची गांव में ईसा मसीह की वेदी का उदघाटन किया गया। सोमवार को आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आधिकारिक रूप से वेदी का उदघाटन किया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक मौजूद थे। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की हमारे देश के असली पहचान सर्वधर्म समभाव है और आसनसोल इसका एक जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वह जहां भी जाते हैं। आसनसोल की खासियत के बारे में लोगों को बताते हैं। यह बहुत जरूरी है कि सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा यहां के लोगों के साथ थे हैं और आगे भी रहेंगे।