रवींद्र-नजरुल सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद
दो असहाय बच्चियों को पढ़ाई का पूरा खर्चा वहन करने का किया ऐलान कुल्टी । कुल्टी के रवींद्र-नजरुल सांस्कृतिक सम्प्रिति उत्सव 2023 कार्यक्रम में शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद उपस्थित होकर अपने आप को गौरवांवित महसूस किया। कार्यक्रम में कृष्णा प्रसाद को संस्था की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मेधावी विद्यार्थियों को कृष्णा प्रसाद ने मेमोंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं जब कार्यक्रम से कृष्णा प्रसाद निकल रहे थे। उसी समय एक वृद्धा ने उनसे एक अनुरोध किया। वृद्धा ने कहा कि उनकी दो पोती है, एक 11वीं और दूसरी 7वीं में पढ़ती है। बच्चियों के पिता के देहांत के बाद उनलोगों की आर्थिक स्थित काफी दयनीय हो गयी है। बच्चियों के पढ़ाई का खर्च वहन नहीं होता है। कृष्णा प्रसाद ने सारी बातों को सुनने के बाद कहा कि वह कार्यक्रम से जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक रवींद्र संगीत सुनने का आग्रह किया। वह गीत सुनने के दौरान वृद्धा ने यह सब बातें बताई। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चियों को वह गोद लिए। दोनों बच्चियां जितना दूर तक पढ़ेगी। उसका पूरा खर्चा वह वहन करेंगे। उनके इस घोषणा के बाद पूरे कार्यक्रम में कृष्णा प्रसाद का जयकारा लगा। आयोजक कमेटी की ओर से कृष्णा प्रसाद के इस नेक कार्य के लिए कोटि कोटि नमन किया।