बर्नपुर नौजवान क्लब की ओर से लगाया गया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
बर्नपुर । बर्नपुर नौजवान क्लब की ओर से शनिवार एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्पल सेन ने बताया कि क्लब की तरफ से हर साल इस तरह के चार शिविरों का आयोजन किया जाता है। यह इस साल की पहली शिविर है यहां पर सैकड़ो लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच की जा रही है। जिनको मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता होगी। उनका रामचंद्रपुर नेताजी आए हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। दवा भी नि:शुल्क दी जाएगी। यहां तक कि अगर किसी को चश्मा लगता है तो चश्मा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामचंद्रपुर नेताजी आई हॉस्पिटल से तो चिकित्सक सहित कुल 8 लोगों की एक टीम आई है जो यहां पर इस शिविर का संचालन कर रहे हैं।