केशरवानी समाज की पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के सतईशा मोड़ पर केशरवानी समाज की तरफ से पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सिर्फ इस जिले के केसरी समाज के लोग ही नहीं बल्कि झारखंड से भी केसरी समाज के लोग आए और उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें इस समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर कई वरिष्ठ और गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया और केसरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों को भी यहां उनके विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए प्रेमचंद केसरी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी समाज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सिर्फ इस क्षेत्र के केसरी समाज से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि झारखंड से भी समाज के लोग आए और उन्होंने इस पारिवारिक मिलन समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केशरवानी समाज में एकजुटता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समाज की तरफ से इस क्षेत्र में धर्मशाला बनाने के लिए एक जमीन ली गई है और उन्होंने अनुरोध किया कि केसरी समाज के लोग बढ़-चढ़कर इस धर्मशाला के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर प्रेमचंद केसरी, सुरेश केसरी ने धर्मशाला के निर्माण के लिए एक लाख रुपया का योगदान दिया। वहीं पंकज केसरवानी ने 51000 रुपया का योगदान दिया। इस तरह से और भी कई लोगों ने धर्मशाला के निर्माण के लिए आर्थिक योगदान दिया।