मेंहदी लगाने से छात्रा की पिटाई का आरोप, ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स के चेयरमैन पीड़ित परिवार से मिले
आसनसोल । आसनसोल एसबी गोराई रोड स्थित संत मेरी स्कूल की छात्रा की पिटाई का आरोप स्कूल की शिक्षिका प्रभारी पर लगा है। वहीं छात्रा के परिजनों ने आसनसोल दक्षिण थाना में बीते 22 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत में उन्होंन लिखा था कि उनकी पुत्री सृष्टि तिवारी एसबी गोराई रोड स्थित संत मेरी स्कूल की छात्रा है। 21 अगस्त को स्कूल में उसे शिक्षिका द्वारा पीटा गया है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हाथों में मेंहदी लगी हुई थी। रक्षाबंधन के अवसर पर मेंहदी लगाने के कारण उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। गुरुवार इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स के संस्थापक सह चेयरमैन बुंबा मुखर्जी दिलदारनगर में रहने वाली उस छात्रा के घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के लोगों से बातचीत की। इस बारे में बुंबा मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के चाइल्ड वेलफेयर में इस मुद्दे को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। वहीं परिवार की तरफ से आसनसोल साउथ थाना में भी शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि उनके संगठित की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य के राज्यपाल से शिकायत की जाएगी। वहीं स्थानीय विधायक से लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त तक मामले की शिकायत की जाएगी। बुंबा मुखर्जी ने कहा उनके संगठन की तरफ से परिवार को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे पर जो भी कानूनी मदद की आवश्यकता होगी। उनका संगठन वह मदद उपलब्ध कराएगा। मौके पर ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स के प्रदेश सचिव रजेत प्रसाद उपस्थित थे।