पश्चिम बर्दवान जिला में कार्निवाल का आयोजन 14 अक्टूबर
दुर्गापुर । राज्य सरकार द्वारा इस बार भी दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। पश्चिम बर्दवान जिला में कार्निवाल का आयोजन 14 अक्टूबर को होगा। इसे लेकर शनिवार दुर्गापुर में बैठक की गई। इस बैठक में राज्य के पंचायत मंत्री डॉ. प्रदीप मजूमदार, डीएम पोन्नाबलम एस, पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी, एडीडीए अध्यक्ष कवि दत्त, एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल, विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासनिक अध्यक्ष अनिंदिता मुखर्जी आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राजू मिश्रा , डीसीपी अभिषेक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बताया जाता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आसनसोल और दुर्गापुर में अलग-अलग कार्निवाल का आयोजन होगा। दुर्गापुर में और आसनसोल में पिछले बार जिस तरह से आयोजन हुआ था। इस बार भी संभवतः उसी तरह से आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। आसनसोल में पिछले बार पहली बार कार्निवाल का आयोजन हुआ था। इस में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्निवल की शुरुआत पिछले कुछ वर्षों से की है। कोलकाता में भव्य रूप से इसका आयोजन किया जाता है। कोलकाता के तर्ज पर ही जिलों में भी कार्निवल की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।