रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम को दिया गया एक एम्बुलेंस
सालानपुर । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से संस्था के ग्लोबल ग्रांट के तहत एथोड़ा के रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम में एक एम्बुलेंस प्रदान किया गया। इस मौके पर यहां रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की सीएसआर कोऑर्डिनेटर रोटेरियन सुजाता मुखर्जी ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से उनके संस्था के पहले ग्लोबल ग्रांट के तहत एथोड़ा के रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम को एक अत्याधुनिक एंबुलेंस प्रदान किया गया। इसके अलावा यहां एक साल तक पर्याप्त हो इतने मेडिकल किट भी बांटे गये। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को अत्याधुनिक तरीके से सजाया गया है। इस एम्बुलेंस में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे मरीजों को और उनके परिवार के लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। इस मौके पर यहां रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम के अध्यक्ष स्वामी प्रज्ञानंद महाराज सहित आश्रम के और भी सभी साधक उपस्थित थे। तो वहीं रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी, सुखमीनदर सिंह, नीलेश कुमार अग्रवाल, असीम कांति अधिकारी, स्वपन चौधरी सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस मौके पर आश्रम की तरफ से साधकों ने रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर को धन्यवाद दिया और कहा कि इस अत्याधुनिक एम्बुलेंस से एथोड़ा सहित आसपास के करीब सात गांवों के लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि यह वातानुकूलित एम्बुलेंस ग्लोबल ग्रांट के तहत मिला है, जिसे रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम को दिया जा रहा है। इसके अलावा एम्बुलेंस में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से ईसीजी मशीन लगाई गई है। चाइल्ड केयर कीट एक साल तक पर्याप्त मेडिसिन भी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की काफी तादाद है। इस वजह से इस इलाके का चयन किया गया है। ताकि एथोड़ा सहित आसपास के सात गांव के लोगों को भी सहूलियत हो। वहीं रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अगले अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है, जिससे कि समाज के उन लोगों को सहूलियत हो जिनके पास बुनियादी सुविधाएं नहीं है। उन्होंने बताया कि यह एक ग्लोबल ग्रांट है जिसके जरिए इस एम्बुलेंस का इंतेज़ाम किया गया है।