बालू की कालाबाजारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिकायत की पीपीएफटीआई के महासचिव
आसनसोल । जिस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पानागढ़ औद्योगिक पार्क में 400 रुपये के निवेश के उद्योग का शिलान्यास कर रही थी। उसी समय विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने अपने ज्ञापन सौपे। पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के महासचिव जगदीश बागड़ी ने उन्हें पत्र लिखकर बालू की कालाबाजारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस कालाबाजारी ने रियल स्टेट व्यवसाय के साथ ही साथ अन्य उद्योगों के लिए भारी गतिरोध पैदा हो गया है। यदि राज्य सरकार ने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया तो इन उद्योगों को प्रभावित होने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने आशा जताई कि जिस तरह व्यवसाय को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है,
.जिला प्रशासन भी इसे गंभीरता से लेते हुए बालू की कालाबाजारी रोकने का सार्थक हस्तक्षेप करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्तर से बालू तस्करी के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एक सौ से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दर्जनों वाहन जप्त किए गए है। दर्जनों तस्कर भूमिगत हो गए हैं। इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। फेडरेशन राज्य सरकार की इस अभियान का समर्थन करता है तथा इसके जारी रखने के पक्ष में है लेकिन इसका लाभ उठाकर हो रहे कालाबाजारी को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है । उन्होंने कहा कि बालू तस्करी बालू माफिया सिंडिकेट के माध्यम से करते हैं। इनमें कुछ वैध बालू लीज धारक तथा लाइसेंसी धारक भी शामिल होते हैं वे अन्य तरह से इसका लाभ उठाते हैं। अलग नाम से इसमें भागीदारी करते हैं।उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कुछ लीज धारक बड़े पैमाने पर बालू की कालाबाजारी कर रहे हैं।