उपचुनाव के लिए 15 केंद्रीय बालों की कंपनियां राज्य में पहुंची
कोलकाता । भवानीपुर सहित समशेरगंज और जंगीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव होने जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां राज्य में आ रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक राज्य में 15 कंपनियों में सीआरपीएफ की 7 कंपनियां, बीएसएफ की 4 कंपनियां, एसएसबी की 2 कंपनियां और सीआईएसएफ और आईटीबीपी की 1-1 कंपनियां आ रही हैं। यह नाम मात्र के लिए उपचुनाव है। लेकिन इन चुनावों को लेकर विधानसभा चुनाव से कम उत्तेजना नहीं है। क्योंकि केंद्र का नाम भवानीपुर और तृणमूल उम्मीदवार का नाम ममता बनर्जी हैं। बीजेपी ने उन्हें चुनौती देने के लिए प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है और माकपा ने युवा वकील श्रीजीब बिस्वास पर दांव लगाया है। ममता बनर्जी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। सोमवार को एक कार्यक्रम से लौटते समय उन्होंने भबनीपुर के वार्ड नंबर 73 में अपनी कार से उतरकर जनसंपर्क भी किया। घर में तृणमूल नेता की जीत को लेकर तृणमूल पूरी तरह आश्वस्त है। भवानीपुर से सीपीएम उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास और भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने भी सोमवार को नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी की जीत के दावे करते हुए भाजपा विधानसभा चुनावों में वार्ड आधारित मतगणना के आंकड़ों का हवाला दे रही है। तृणमूल उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भबनीपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में 28719 के अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि, भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के आठ में से दो वार्डों में बीजेपी को बढ़त मिली थी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी आठ में से छह वार्डों में आगे चल रही थी। भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने गोपालनगर मोड़ से भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। बारिश के बावजूद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 74 में घर-घर जाकर प्रचार किया। कल प्रियंका ने भवानीपुर सेंटर के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। वह घर-घर जाकर प्रचार कर रहीं हैं। लोगों के द्वार पर जाकर सब से बातें करते हुए वह खुद को इसी धरती पुत्री बता रहीं हैं। मां, माटी मानुष के बारे में सिर्फ बोलना काफी नहीं है। लोगों के साथ रहना होगा। प्रियंका का कटाक्ष, मां की गोद खाली करने वाली सरकार, जनता का साथ कैसे देगी।