दुर्गापुर के ओडीएम इंटरनेशनल स्कूल में देश की आज़ादी का 78 वां जश्न मनाया गया
दुर्गापुर । दुर्गापुर – के ओडीएम इंटरनेशनल विद्यालय में 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को देश की आज़ादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने अनुशासन से युक्त मार्च पास्ट से किया,जो अत्यंत शोभनीय थी। मौके मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सुधारक सुषमा चटर्जी उपस्थित थी। जिन्होंने अपने शुभ हाथों से एकता और गौरव को दर्शाते हुए पूरे सम्मान और सलामी के साथ ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को आज़ादी के साथ – साथ अपने और समाज से जुड़े कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या मन्नू कपूर जी की प्रेरणादायक भाषण ने समस्त श्रोतागण को काफ़ी प्रभावित किया। विद्यार्थीयों ने अंग्रेज़ी, हिंदी और बांग्ला भाषा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किए। इतना ही नहीं छात्रों और अविभावकों के मनोरंजन के लिए प्रश्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे सही जवाब देने वालों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थीयों ने जोश और हर्षोल्लास के साथ नृत्य और संगीत के माध्यम से अपने हुनर और एक सच्चे देशभक्त होने का परिचय दिया। कार्यक्रम का समापन एकता और भारतीय गौरव को उजागर करते हुए राष्ट्रगान से हुई।