लोन न चुकाने पर इंडियन बैंक ने की कड़ी कार्रवाई संपत्ति को किया जप्त
1 min read
अंडाल । शुक्रवार को उखड़ा बाजार एन एस रोड स्थित एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स जो लॉर्ड इंटेरियो के नाम से परिचित है। इंडियन बैंक उखड़ा शाखा से मई 2017 शाल में 35 लाख का लोन लिया था जो वर्तमान में 51 लाख हो गया है। लोन का भुगतान न करने पर बैंक ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को डीएम पश्चिम बर्दवान के आदेश पर बैंक के पास गिरवी रखी गई संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया। इस अभियान के दौरान इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार, शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी एवं उखड़ा पुलिस फांड़ी की पुलिस की मूजदगी में बैंक ने अपने कब्जे में मार्केट के 6 दुकानों को सील कर अपने कब्जे में लिया। बैंक सूत्रों के अनुसार लॉर्ड इंटेरियो की मालकिन चंपा चक्रबर्ती ने मई 2017 में 35 लाख का लोन लिया था जो अब 51 लाख का हो गया। सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए इंडियन बैंक ने उक्त संपति पर अपना नोटिस चिपकाकर कब्जा मे ले लिया। इस संबंध में फिलहाल चंपा चक्रवर्ती का कोई बयान नहीं मिल पाया है।