बर्नपुर । रांची स्थित सेल के एम टी आई (मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ) द्वारा 4 एवं 5 अप्रैल, 2025 को आयोजित द्वितीय सेल एच आर कॉन्क्लेव के अवसर पर “कंपनी संस्कृति के निर्माण में एचआर की भूमिका” विषय पर आधारित विषयगत प्रस्तुति प्रतियोगिता में आईएसपी की टीम विजेता घोषित हुई। इस टीम में रणदीप बनर्जी, महाप्रबंधक (एचआर), राकेश कुमार सिंह, उपमहाप्रबंधक (एचआर), और ज्योति सिंह भारती, सहायक प्रबंधक (एचआर) शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सीएमओ की टीम प्रथम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों से आठ फाइनलिस्ट टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने एचआर द्वारा संगठनात्मक संस्कृति को प्रभावित करने और परिभाषित करने के तरीके पर गहन और नवोन्मेषी दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों में नवाचार, रणनीतिक सोच और मानव-केंद्रित नेतृत्व की गहरी समझ प्रदर्शित हुई।
कॉन्क्लेव का शुभारंभ सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश द्वारा मुख्य भाषण के माध्यम से हुआ, जिसमें उन्होंने एचआर की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित किया जो व्यवसाय की सफलता और उच्च प्रदर्शन संस्कृति को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर एक विशिष्ट पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया जिसमें के. के. सिंह, निदेशक (कार्मिक), सेल; एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक); जेएसडब्ल्यू के सीएचआरओ; पीएसएससी के सीईओ; तथा पीजीसीआईएल के पूर्व निदेशक (कार्मिक) शामिल हुए। पैनल चर्चाओं में एचआर क्षेत्र की समकालीन चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर विमर्श किया गया। कॉन्क्लेव को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए केपीएमजी, डेलॉयट, एसएचआरएम, बीसीजी एवं टाटा स्टील जैसी अग्रणी परामर्श एवं एचआर संस्थाओं के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा विचारोत्तेजक सत्र प्रस्तुत किए गए। इन सत्रों में वैश्विक एचआर रुझानों, नेतृत्व विकास, डिजिटल परिवर्तन एवं प्रतिभा प्रबंधन पर बहुमूल्य जानकारी साझा की गई। द्वितीय सेल एचआर कॉन्क्लेव ने ज्ञान के आदान-प्रदान, सहयोग और रणनीतिक संवाद के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया, जिससे यह पुनः स्पष्ट हुआ कि किसी भी संगठन की पहचान और उत्कृष्टता को आकार देने में मानव संसाधन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।