आसनसोल । इस बार रामनवमी पूजा में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सत्तारूढ़ पार्टी ने अपनी रणनीति के हिसाब से रामनवमी पूजा पर सहयोग किया। इसके पीछे का कारण आम जनता के समझ से परे है। उक्त बातें आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सांसद(कल्याण बनर्जी) के हनुमान चालीसा के पाठ में रामनवमी के दिन अशांत मन एवं जल्दबाजी में हनुमान चालीसा का पाठ करना यह वोट बैंक की राजनीति को दर्शाता है और फिर पुरोहित जी से पूछना ओर कितना पाठ करोंगे। यह कहावत की आस्था है, जिस तरह खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से एवं पूजा की नहीं जा सकती बनावटी आस्था से। सुरेन जालान ने कहा कि किसी भी धर्म में पूजा एवं प्रार्थना एकाग्रचित मन से की जाती है, वोट बैंक के लिए नहीं।