बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एनफोर्समेंट ब्रांच की तरफ से संजय कुमार प्रसाद की दुकान में रेड किया। इस बारे में एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी अजन कुमार दास ने बताया कि उनके सूचना मिली थी कि एक नामी कंपनी के नमक का डुप्लीकेट नमक बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। इस आरोप को ध्यान में रखते हुए रेड किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले कुल्टी में रेड किया गया था । वहीं जब दुकानदार संजय कुमार प्रसाद पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों ने उनकी दुकान पर रेड किया और उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन उन्होंने एक निजी कंपनी के नमक के पैकेट जब्त किया और अपने साथ ले गए जाते-जाते उन्होंने सीजर लिस्ट दिया । कहा की इन नमक की जांच की जाएगी अगर वह सही है तो वापस कर दिया जाएगा। डुप्लिकेट होने पर बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियामतपुर से 2 बोरा नमक लिए थे। एक बोरा बिक्री हो गया है। दूसरे बोरा में 2 पैकेट बिक्री हुआ है। सूत्रों के अनुसार बाजार में टाटा नमक का डुप्लीकेट धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।