दुर्गापुर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात का पर्दाफाश
दुर्गापुर । दुर्गापुर के 20 नंबर वार्ड विद्यासागर पल्ली में 28 मई को एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई थी। दुर्गापुर थाना के ए जोन फाड़ी के इंचार्ज एसआई रमजुर रहमान के नेतृत्व में जांच समिति गठित कर जांच शुरू की गई थी। जहां पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी का सामान नगद भी बरामद किया है। आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। शनिवार को आरोपियों और चोरी के सामान के साथ आासनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुबीर रॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस घर में चोरी हुई थी। उस घर में महिला अकेले रहती थी। महिला के बेटी की शादी के लिए गहना एवं रुपया रखी थी। पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर पूरा सामान बरामद की है।