आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दीघा में श्री जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया था। इसके बाद राज्य के सभी भक्तों के घरों तक भगवान जगन्नाथ देव जी का प्रसाद पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के तरफ से एक योजना शुरू की गई है जिसके तहत विभिन्न राशन डीलरों के माध्यम से यह प्रसाद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। शनिवार बाराबनी विधानसभा के पचगछिया ग्राम इलाके में जिला प्रशासन के तरफ से डीएम एस पोन्नाबलम की उपस्थिति में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधान मनोरंजन बनर्जी, समाजसेवी सह व्यवसायी नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर आसनसोल नगर निगम की तरफ से भी भगवान जगन्नाथ देव जी का प्रसाद घर घर पहुंचाया जा रहा है। शनिवार नगर निगम के 6 बोरो चेयरमैन डा. देवाशीष सरकार के नेतृत्व में एक नंबर मोहिशीला कॉलोनी इलाके में राशन डीलर तिलक लहरी की दुकान से पहले चरण में भगवान जगन्नाथ देव जी के प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ। इस बारे में डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार सभी भक्तों के घरों तक भगवान जगन्नाथ देव जी का प्रसाद पहुंचाने का कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। तिलक लहरी के राशन शॉप से यह कार्यक्रम शुरू हुआ। चरणबद्ध तरीके से इनके राशन दुकान पर आने वाले सभी कार्ड धारकों को भगवान जगन्नाथ देव जी का प्रसाद दिया जाएगा।