सामाजिक संगठन पीस इंडिया की तरफ से हुआ शिक्षा को लेकर कार्यक्रम
बर्नपुर । बर्नपुर के लाल मटिया क्षेत्र के नरसिंह बांध में रविवार को पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) और इंडोयुजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल द्वारा एक शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा के महत्व और आवश्यकता को समझाया गया और जरूरतमंद बच्चों के बीच किताबें, प्रतियां और कई अध्ययन सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था पीस इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान(एफके), अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, जितेंद्र सिंह, राजू सिंह, टाइगर सिंह और कई अन्य शामिल हैं। पीस इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान (एफके), अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया है कि इस क्षेत्र में बहुत जल्द एक शिक्षा केंद्र खोला जाएगा। मटेरियल और खाने का टिफिन फ्री प्लेस किया जाएगा। इसके साथ ही कई सहायक गतिविधियां और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे जो बच्चे की शारीरिक और मानसिक शक्ति और ऊर्जा का निर्माण करेंगे। समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगो को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है।