केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं को दागदार बना रही – नंद बिहारी यादव
आसनसोल । भाजपा की केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग अपने विरोधियों के छवि को जनमानस में खराब करने एवं उनके राजनीतिक आचरण को दागदार बनाने के लिए दुरुपयोग कर रही है। उक्त बातें राजद नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को यह चुनौती है कि केंद्र में भाजपा के जितने भी नेता है। वह अपने चुनाव लड़ने के पहले संपत्ति और आजतक की संपत्तियों को सांसद बनने और मंत्री बनने का देवरा जनता के बीच रखें। अगर वह जनता के बीच नहीं रखते हैं तो उनके खिलाफ केंद्र सरकार सारे जांच एजेंसियों को लगावे। अगर ऐसा सरकार नहीं करती है उनको चुनाव से पहले की संपत्ति में हर चुनाव लड़ने का सांसद मंत्री बनने में संपत्ति का इजाफा हुआ है। तुम पर सभी मंत्रियों और सांसदों की जांच होनी चाहिए और उन पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। यह साफ जाहिर हो गया कि मोदी की सरकार अपने विरोधियों को छवि खराब करने के लिए उन पर तरह-तरह का जहर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करके प्रयोग कर रही है।