सीबीआई अदालत में वर्चुअल पेशी में अनुब्रत मंडल नहीं हुए पेश
आसनसोल । मवेशी तस्करी मामले में शुक्रवार अनुब्रत मंडल को आसनसोल की सीबीआई अदालत में वर्चुअली पेश होना था। लेकिन उनको पेश नहीं किया जा सका। आपको बता दें कि अनुब्रत मंडल फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। आसनसोल की सीबीआई अदालत में उनको वर्चुअल तरीके से पेश किया जाना था। लेकिन वर्चुअल तरीके से भी उनको पेश नहीं किया जा सका। इस बारे में अनुब्रत मंडल के वकील ने बताया कि आज भी अनुब्रता मंडल को वर्चुअल तरीके से पेश नहीं किया जा सका। बीते सुनवाई की तारीख में भी उनकी पेशी नहीं हो सकी थी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने अनुब्रत मंडल के लिए जमानत की अर्जी नहीं डाली। अदालत की तरफ से मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त मुकर्रर की गई है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी अचरज की बात है की एक आरोपी जो कि हिरासत में है। हिरासत के तहत तारीख बीत जाने के बाद कानूनी तौर पर उसे या तो शारीरिक रूप से या वर्चुअल तरीके से अदालत में पेश होना पड़ता है। तब उसके हिरासत की मियाद बढ़ाई जा सकती है। लेकिन पिछले बार भी और आज भी वर्चुअल तरीके से भी उनको पेश नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कानूनी सलाह लेंगे और 10 अगस्त को अपनी बात अदालत के सामने रखेंगे।