29वां वार्षिक उत्सव माता का जगराता का आयोजन आगामी 4 जनवरी
आसनसोल । जय माता दी जागरण समिति का 29वां वार्षिक उत्सव माता का जगराता का आयोजन आगामी 4 जनवरी गुरुवार के दिन किया जाएगा। इस अवसर पर जय माता दी जागरण समिति के सदस्य आनंद पारीक ने बताया की 29वां माता का जगराता का आयोजन एन एस रोड स्थित सिंघानिया भवन के प्रांगण में किया जा रहा है। मां की अखंड नो ज्योत, अलौकिक श्रृंगार एवं भव्य दरबार लगाया जाएगा। वहीं माता के दरबार में आमंत्रित भजन प्रवाहक सिमरन कौर एवं सुरभि तिवारी मुख्य रूप से होंगी। वहीं स्थानीय भजन प्राववाहक रविशंकर शर्मा( बबलू ) एवं विक्रम शर्मा आदि भजन प्रवाहक इस दरबार में माता की हाजिरी लगाएंगे। शिल्पांचल एवं उसके आसपास की सभी भजन मंडलीय इस अवसर पर सादर आमंत्रित रहेगी। इस अवसर पर कमेटी के कमल शर्मा, राजेश जालान, सुधीर भगत, अंजय अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, विनोद गुप्ता, सुजीत गुप्ता, वरुण साव, संजय अग्रवाल, रॉबिन शर्मा, चंदन जुवराजका, जितेंद्र मिश्रा, आनंद संतोरिया, नवल माखरिया, विकास संतोरिया आदि सदस्य उपस्थित थे।