प्रसिद्ध काली कंबल वाले बाबा की ओर से 5 दिवसीय निः शुल्क धार्मिक शिविर का शुभारंभ
बर्नपुर । श्री नरसिंहबांध बालाजी धाम की ओर से आयोजित 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। इसे लेकर बर्नपुर के शिव स्थान मंदिर परिसर में प्रसिद्ध काली कंबल वाले बाबा की ओर से निः शुल्क धार्मिक शिविर मंगलवार से लगाया गया है। इस शिविर में शारिरिक रूप से अक्षम व बिमारियों का इलाज कराकर हार चुके लोग ठीक होने की आस में पहुंच रहे हैं। शिविर के पहले दिन शिल्पांचल सहित दूर- दराज इलाके से काली कंबल वाले बाबा से सैकड़ों लोग अपना इलाज कराने पहुंचे थे। इस दौरान बालाजी धाम के संचालक संतोष भाई जी मौजूद थे। वहीं मंगलवार की शाम काली कंबल वाले बाबा अपने अनोखे अंदाज में अपने चमत्कारी कंबल से बच्चों सहित अन्य उम्र के लोगों का इलाज किया। कुछ लोग उनका केवल दर्शन करने पहुंचे थे। बालाजी धाम से जुड़े सदस्य विमल अग्रवाल ने बताया कि पहले लोगों ने काली कंबल वाले बाबा का चमत्कार लोग टीवी में देखते थे। अब वे बर्नपुर में वे लोगों के बीच उनका इलाज करने पहुंचे हैं। काली कंबल वाले बाबा कई असाध्य बिमारियों का इलाज कराने के साथ डॉक्टरों के इलाज से हार चुके लोग आशा लेकर आये हैं। वहीं यह शिविर मंगलवार से पांच दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक चलेगा।