जिला तृणमूल अध्यक्ष ने राजनीति से हटकर दिया मानवता का परिचय
दुर्गापुर । तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने राजनीति से ऊपर उठकर विरोधी दल के दो घायलों की मदद की। उनके इस कार्य की लोगों ने सराहना की। रविवार को डीवाईएफआई कर्मी गौतम रुईदास एवं संजय रुईदास बाइक के सहारे रानीगंज से दुर्गापुर के मोची पाड़ा स्थित अपने आवास लौट रहे थे। तभी रानीगंज थाना इलाके में हाईवे से गुजर रही एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक गौतम रुईदास के पैर पर चढ़ते हुए गुजर गया। वही संजय को भी चोट लगी। घटना में बुरी रूप से घायल होने के बाद गौतम दर्द से तड़प रहा था। तभी नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को इसकी सूचना मिली। जानकारी मिलने पर वह अविलंब घटना स्थल पर जा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रानीगंज थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को इलाज के लिए विधान नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने प्रारंभिक तौर पर इलाज के लिए 50 हजार रुपए अस्पताल में जमा कराया, एवं आगे की चिकित्सा में लगने वाले खर्च की व्यवस्था करने की बात कही। कहा उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर केवल अपना मानव धर्म निभाया है।
। उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी पार्टी को देखकर राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम उनके परिवारों के संपर्क में बने हुए हैं।” सीपीआईएम के जिला वकील विंग के सदस्य अयूब अंसारी ने कहा, “उन्होंने एक इंसान के रूप में अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने खड़े होकर इलाज की निगरानी की। उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए शुरुआती पैसे भी जमा किए। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने परिवार से बात कर उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया। हम अभिभूत हैं।”