होम पॉइंट सोसिटी का तीसरा इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2024 संपन्न
बर्नपुर । आसनसोल कराटे होम पॉइंट सोसिटी की तरफ से तीसरा इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। यह आयोजन बर्नपुर के प्रांतिक कल्ब में किया गया। इस कार्यक्रम के बारे में आसनसोल सिख वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सह समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि बच्चों में खेले कूद के प्रती आकर्षण केंद्र करने के लिए हर साल यह कराटे प्रतियोगिता का अयोजन किया जाता है। इस साल तीसरा कराटे प्रतियोगिता है। इसमें तीन साल से लेकर 17 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया है। इसमें कुल 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पुरस्कृत होने वाले सभी को गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य पदक से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंसेई राहुल कुमार बरनवाल, डॉक्टर मनीष झा, शिहान गणेश प्रशाद, मनप्रीत कौर, मिस पंजाब 2010, सुनीता गुरु मां, एस के लालू उपस्थित थे। कराटे प्रतियोगिता काफी कड़ी थी। सभी कराटे प्रतियोगिता में उत्रीन्न आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। सुरजीत सिंह माकड़ ने कहा कि पंजाब की सुप्रसिद्ध मॉडलर मैहर गिल इस कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी। मेहर गिल ने कई सॉन्ग अलबम भी किए हैं। मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ भी इन्होंने कई गाने गए हैं और एक्टिंग की है। आज आसनसोल में मुख्य अतिथि के रूप में वह पहुंची थी। उन्होंने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चों से कार्यक्रम के बारे में सेल्फ डिफेंस के बारे में बातचीत की।