Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सेल-आईएसपी द्वारा “खेल किट वितरण कार्यक्रम” का आयोजन — युवाओं के खेल विकास की दिशा में सराहनीय पहल

बर्नपुर । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई ईस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के सहयोग से एक “खेल किट वितरण कार्यक्रम” का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम बर्नपुर यूनाइटेड क्लब परिसर में सायं 5:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित हुआ। इस अवसर पर कुल 185 लाभार्थियों को लगभग ₹3 लाख मूल्य के खेल किट वितरित किए गए, जिनमें जर्सी, जूते और अन्य खेल सामग्री शामिल थी। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में यू. पी. सिंह, कार्यकारी निदेशक (कार्मिक); विजेन्द्र वीर, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस); विशाल राज, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट); देबाशीष मंडल, महाप्रबंधक (वित्त); पवन कुमार सिंह, उपमहाप्रबंधक (सीएसआर); अभिषेक कुमार शौर्य, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) एवं श्री देबर्षि रॉय, सचिव, बर्नपुर यूनाइटेड क्लब उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यू. पी. सिंह एवं श्री विजेन्द्र वीर ने कहा कि खेल न केवल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम है, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सेल-आईएसपी अपने सीएसआर उपक्रमों के माध्यम से खेल एवं युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय समुदाय द्वारा कार्यक्रम को अत्यंत सराहना मिली और इसे जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया गया।

 

 

       

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *