प्लास्टिक कैरी बैग और थर्मोकॉल इस्तेमाल के दुष्प्रभाव की जागरूकता के लिए निकाली गई
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की ओर से 1 जुलाई से आसनसोल में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसे लेकर सोमवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। आसनसोल के विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर एक रैली निकाली। इनमें प्लास्टिक इस्तेमाल के दुष्प्रभावों के बारे में लिखा हुआ था। आसनसोल नगर निगम के गेट पर आकर इन्होंने लोगों को प्लास्टिक इस्तेमाल के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इनका कहना है कि प्लास्टिक से पर्यावरण पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लोगों से बाजार जाते हुए जुट के थैला ले जाने की अपील की। इसके साथ ही प्लास्टिक के कप, थर्माकोल के कप, प्लेट या कटोरी के इस्तेमाल न करने की भी अपील की। इनका कहना है कि आने वाले समय में यह महिलाएं लोगों के घर-घर जाकर उनको प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेंगी। ताकि लोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करें। इस मौके पर मिली तिवारी, संपा मंडल, पाली चक्रवर्ती, कविता मुखर्जी, मीता पाल आदि उपस्थित थे।