उपचुनाव को लेकर तृणमूल प्रत्याशी मेयर बिधान उपाध्यय ने भारी नामांकन पर्चा, हजारों समर्थक रैली कर पहुंचे नामांकन केंद्र
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम उपचुनाव के लिए मंगलवार मेयर बिधान उपाध्याय ने नामांकन पर्चा भरा। सनद रहे कि आगामी 21 अगस्त को आसनसोल नगर निगम के 6 नंबर वार्ड में उपचुनाव होगा। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मेयर बिधान उपाध्याय चुनाव लड़ रहे है। इस मौके पर प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, उपमेयर वशिमूल हक, पार्षद शेख शानदार, तृणमूल नेता आबू करनेन, माधव तिवारी, शंकर ठाकुर, तुषार उपाध्याय सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक गण उपस्थित थे कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ जुलूस कर एसडीओ कार्यालय पहुंचे। बिधान उपाध्याय एसडीओ अभिज्ञान पांजा को नामांकन दिया। नामांकन करने के बाद बाहर निकलने पर इस पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिधान उपाध्याय ने कहा कि पार्टी के आदेश पर वह जामुड़िया के 6 नम्बर वार्ड से चुनाव में लड़ रहे है। उपचुनाव आगामी 21 अगस्त को होने वाला है। इसके लिए उन्होंने पर्चा भरा। उपचुनाव को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल क्षेत्र का विकास किया है उससे वह अपनी जीत के निश्चित मान रहे है। विरोधियों के पास कोई काम नहीं है। जनता विकास के साथ है। पार्थ चटर्जी को लेकर चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ेगा। इस का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रही है। चुनाव से इस मामला का कोई संपर्क नहीं है।