अल-हेरा अकादमी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
बर्नपुर । इस्पात नगरी बर्नपुर के अल-हेरा अकादमी की तरफ से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें इस स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यहां छात्र और छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों के अभिभावक, शिक्षकों के लिए भी कई स्पर्धा में रखी गई थी। जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि हर साल इस तरह के आयोजन किया जाता है। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। आज के कार्यक्रम के दौरान रानीगंज के पूर्व विधायक और कद्दावर टीएमसी नेता सोहराब अली सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।