महाराज जी के आशीर्वाद से शिल्पांचल के आसनसोल में बनने जा रहा है बागेश्वर धाम मंदिर – कृष्णा प्रसाद आसनसोल
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से एवं महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के आशीर्वाद से आसनसोल में बहुत जल्द बागेश्वर धाम मंदिर बनने जा रहा है। जिसका भूमिपूजन एवं कथा करने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी खुद आएंगे। वहीं बुधवार को कृष्णा प्रसाद आसनसोल में बागेश्वर धाम मंदिर के लिए जमीन चिन्हित कर उस का जायजा लिया। इस संबंध कृष्णा प्रसाद ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे। लाखों श्रद्धालुओं के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया। कृष्णा प्रसाद ने आशीर्वाद ग्रहण कर छतरपुर जिला गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम परिसर में विशाल टिन का शेड बनाने का कार्य शुरू करवा दिया। कृष्णा प्रसाद ने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर नेक कार्य का शुभारंभ कर दिए। वहीं शिल्पांचल के आसनसोल में बागेश्वर धाम मंदिर बनाने का सानिध्य महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि महाराज जी की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही उन्हें दिव्य शक्ति प्राप्त हुई है। शास्त्री जी के श्री मुख से होने वाली कथा का उद्देश्य है। दुनियाभर में सनातन परंपरा का प्रचार करना एवं समग्र लोकाचार सार्वभौमिक शांति, सत्य प्रेम और करुणा का संदेश फैलाना है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहते हैं कि 40 करोड़ हिंदू रोज मस्तक पर तिलक लगाने लगे। उस दिन भारत राष्ट्रीय हिंदू बन जाएगा। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी। इस पवित्र कार्य के लिए महाराज जी ने उन्हें चुना और अपना आशीर्वाद दिया जिसे पाकर वह धन्य हो गए हैं। उनके वचन पर वह कटिबद्ध हैं।