पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा 2 से
आसनसोल । पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा बोर्ड के तहत माध्यमिक 2024 की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। पश्चिम बर्दवान जिला के कुल 85 केंद्रों पर कुल 28 हजार 163 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम पूरा कर लिया गया है। आसनसोल और दुर्गापुर में कंट्रोल रूम खोले गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बार परीक्षा का समय भी बदल गया है। बैठक में महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल या राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वन, मोटर वाहन अधिकारी और जिला संयुक्त संयोजक भी उपस्थित थे।
वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से यातायात व्यवस्था को ठीक ठाक बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। सुबह 7 बजे से महत्वपूर्ण सड़क चौराहों और स्कूलों के सामने पुलिस तैनात कर दी जाएगी। वहीं बोर्ड की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला संयोजक राजीव मुखर्जी ने बताया कि इस वर्ष जिला में कुल 28 हजार 163 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा देंगे। परीक्षा जिला के आसनसोल और दुर्गापुर महकमा में कुल 85 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके 22 मुख्य केंद्र हैं। परीक्षार्थियों में 15 हजार 561 लड़कियां और 12 हजार 602 लड़के हैं। आसनसोल डिविजन के 52 केंद्रों पर 16 हजार 819 परीक्षार्थी और दुर्गापुर डिविजन के 33 केंद्रों पर 11 हजार 344 परीक्षार्थी है।