बर्नपुर । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) के तहत घर- घर जाकर दवा खिलाई जायेगी, जिसकी तैयारी आसनसोल नगर निगम ने पूरी कर ली है। इसे लेकर त्रिवेणी मोड़ समीप स्थित संप्रीति हॉल में नगर निगम के हेल्थ सुपरवाइजरों के लिए कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में एमडीए अभियान पर प्रकाश डालने के साथ फाइलेरिया बीमारी से बचाव पर प्रकाश डाला। कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक कुमार गांगुली ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी हो जाने पर इसका इलाज संभव नहीं है। इस बीमारी से ग्रस्त होने के लिए बचाव ही एकमात्र हथियार है। कुल्टी एवं आसनसोल में फाइलेरिया के कुछ मामले हैं जिसे ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया जायेगा। बीते साल की तरह इस साल भी एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि एमडीए के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 194 हेल्थ सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में सीएमएचओ के अधिकारियों के अलावा ननि के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक कुमार गांगुली, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, श्रावणी विश्वास, हेल्थ सुपरवाइजर चंदन तिवारी आदि उपस्थित थे।