सिख आईपीएस अधिकारी को आपत्तिजनक शब्द बोले जाने पर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज
बर्नपुर । गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी बर्नपुर के सचिव सुरेंद्र सिंह अतू ने संदेश खाली में भाजपा नेता द्वारा सिख आईपीएस अधिकारी पर विवादित टिप्पणी को लेकर हीरापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिक की में उल्लेख किया गया है कि संदेश खाली में हुई महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटना को लेकर कुछ भाजपा नेता आंदोलन की मनसा से वहां गए थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर भाजपा नेता पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए भाजपा के प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक आईपीएस सिख अधिकारी को खालिस्तानी कहकर संबोधित किया। जिसे लेकर पूरे राज्य भर में सिख संगत उबाल पर है। विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यालय तथा थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अपने-अपने स्तर से नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा उचित कार्रवाई की मांग कर रही है।