ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही से श्रमिक की मौत, दोषी की सजा और उचित मुआवजा की मांग
अंडाल । ईसीएल केंदा एरिया के जांमबाद कोलियरी प्रथम पाली में कार्यरत श्रमिक रंजीत बाउरी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर श्रमिक संगठनों ने ईसीएल प्रबंधन को दोषी ठहराया है और सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। घटना स्थल उपस्थित सीटू नेता प्रवीर मंडल कहा कि प्रबंधन के आला अधिकारी एजेंट हो या सेफ्टी ऑफिसर कोई भी खदान के अंदर नहीं जाते हैं। खदान की सुरक्षा के विषय में कोई जानकारी उनको नहीं रहती है। उनका रोजाना खदान के अंदर जाकर सुरक्षा का जायजा लेना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं करते हैं। श्रमिकों को जानवर समझते हैं। इस विषय में डीजीएमएस को श्रमिक संगठन की ओर से शिकायत की जाएगी। तब तक खदान बंद रहेगा। जब तक पूरी जांच प्रक्रिया न हो जाए। प्रबंधन आश्रित को कोल इंडिया के नियम के अनुसार मुआवजा दे रही है और ऐसा ही होना चाहिए। इस मौके पर आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन के नेता एवं बहुल ग्राम पंचायत के उपप्रधान वीर बहादुर सिंह ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना घटी है। प्रबंधन श्रमिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और और इस घटना के लिए जो भी दोषी पाया जाए। उसे पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे श्रमिक संगठन मजदूरों के साथ है और रहेगा।