श्रीश्री 1008 संकटमोचन सिद्धपीठ महावीर स्थान मंदिर के 135 वाँ स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
आसनसोल । जीटी रोड आसनसोल स्थित श्रीश्री 1008 संकटमोचन सिद्धपीठ महावीर स्थान मंदिर के 135 वाँ स्थापना दिवस पर सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा और मंदिर कमेटी की ओर से बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह में श्रद्धालुओं ने पूजा, पाठ और अर्चना किया। 11 बजे से रक्तदान शिविर, निःशुल्क न्यूरोथेरेपी शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। न्यूरोथेरेपी शिविर में बहुत लोगों ने ट्रीटमेंट लिया। वहीं 11.30 बजे से जरूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म वस्त्र, मोजा, टोपी वितरण किया गया। शाम 4 बजे सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। संध्या 7.30 बजे आरती की गई। उसके बाद प्रसाद के रूप में सभी भक्तों भोग कराया गया। मौके पर सैकड़ों भक्तों ने भोग का आनंद उठाया।