अंडाल । अंडाल बीडीओ कार्यालय के सामने भाजपा उखड़ा मंडल की ओर से धरना प्रदर्शन के किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे कहा कि 100 दिन के काम में व्यापक धांधली हो रही है। दिलीप दे ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत इतनी मिट्टी खुदाई दिखाई गई है कि उतनी मिट्टी पूरे भारतवर्ष में नहीं है जब केंद्र सरकार ने उस काम का हिसाब मांगा और राज्य सरकार द्वारा काम का हिसाब नहीं दिया जा सका तो केंद्र सरकार ने मनरेगा में भेजे जाने वाला पैसा रोक दिया। इसे नाराज होकर टीएमसी नेता गण अब लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र सरकार पैसे नहीं भेज रही है। उन्होंने कहा कि इसे एक बात और साफ हो गई कि अब तक ममता बनर्जी जिस तरह का झूठ बोल रही थी कि मनरेगा का पैसा राज्य सरकार देती है। अब यह बात सबके सामने आ गए कि मनरेगा का पैसा केंद्र सरकार देती है। वहीं उन्होंने हीरापुर में अवैध बालू तस्करी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस कंपनी को दामोदर की गहराई बढ़ाने के लिए ऑर्डर दिया गया था। उस कंपनी से स्थानीय टीएमसी पार्षद के नेतृत्व में एक लाख रुपये कि रंगदारी की मांग की जा रही है। वहीं उन्होंने तृणमूल के विधायकों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। दिलीप दे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि टीएमसी चाहति है कि इस तरह से अवैध वसूली के पैसे से वह पूरे देश में एक सर्व भारतीय पार्टी के तौर पर उभरे। लेकिन त्रिपुरा की जनता ने उनको बैरंग वापस कर दिया। वहीं असम में भी उनकी कोशिशें जारी है। लेकिन वहां भी उनको विफलता ही हाथ लगेगी। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं की कारगुजारियों पर नजर है और बालू कोयला तस्करी का पैसा सीधा तृणमूल के हाई कमान तक जाता है।