आसनसोल शहर अतिक्रमण से भर गया, बाजार के व्यवसायों पर पड़ रहा प्रतिकूल असर
आसनसोल । आसनसोल शहर अतिक्रमण से भर गया है। लोगों को सड़क पर चलने में काफी परेशानी हो रही है। लोग बाजार जाने से कतरा रहे है। यही परिस्थिति रही तो आने वाले समय में व्यवसायियों को यह से पलायन करना होगा। उक्त बाते आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए बुधवार को निगम के मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि चारों तरफ हा हा कार मचा हुआ है कि आसनसोल शहर अतिक्रमण से भर गया है। लेकिन नगर निगम बेफिक्र होकर बैठा है। जन-गण सड़को पर अच्छी तरह से चल नहीं पा रहें हैं । लोग बाजार जाने से कतराने लगे हैं। व्यवसायियों का हाल बद से बद्तर होते जा रही है । उन्होंने लिखा है कि उन्हें लगता है कि बाजार के दुकानदारों को कुछ दिनों के बाद पलायन कर देने के लिए बाध्य कर देगा नगर निगम । इतना लाचार नगर निगम उन्होंने कभी नहीं देखा था । अगर सड़कों पर अतिक्रमण एवं फुटपाथ को जल्द से जल्द नगर निगम सुव्यवस्थित नहीं करती है तो व्यवसायियों के साथ साधारण जनता को लेकर वे लोग सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगें ।
![]()